भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (आई.एस.आई.), अनुसंधान, शिक्षण एवं सांख्यिकीय के अनुप्रयोग, प्राकृतिक विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के प्रति समर्पित एक अद्वितीय संस्था में आपका स्वागत है । 17 दिसम्बर, 1931, को कोलकाता में प्रोफेसर पी.सी. महलानोबिस द्वारा स्थापित संस्थान को 1959 में संसद के एक अधिनियम द्वारा राष्ट्रीय महत्त्व के संस्थान का दर्जा प्राप्त हुआ ।
आई.एस.आई. का मुख्यालय कोलकाता महानगर के उत्तरी छोर में स्थित है । इसके अलावा चार केंद्र दिल्ली, बंगलौर, चेन्नई और तेजपुर में स्थित हैं । सांख्यिकी और संबंधित विषयों में अनुसंधान संस्थान का प्राथमिक गतिविधि है। शिक्षण गतिविधियां मुख्य रूप से कोलकाता, दिल्ली और बंगलौर में किए जाते हैं। भारत में कई अन्य शहरों में स्थित संस्थान के कार्यालय मुख्य रूप से सांख्यिकीय गुणवत्ता नियंत्रण और संचालन अनुसंधान परियोजनाओं और परामर्शी में लगे हुए हैं।
|
|
|
 |
|