होम > पुस्तकालय
पुस्तकालय की सुविधा
आईएसआई के केन्द्रीय पुस्तकालय कोलकाता में नेटवर्क
सहित स्थित है जो संस्थान के अन्य स्थानों पर विस्तृत है । वर्षों से यह पुस्तकालय विशेष रुप से सांख्यिकी
एवं संबंधित विषयों में देश के समृद्ध पुस्तकालयों में से एक के रुप में गौरव
प्राप्त किया है । कोलकाता के केंद्रीय
पुस्तकालय में कई सरकारी रिपोर्ट, प्रकाशन, नक्शे, माइक्रोफिल्म और
माइक्रोफिचेस के अलावा 200,000 से अधिक पत्रिकाऍ और पुस्तकें हैं । यह प्रतिवर्ष लगभग एक हजार वैज्ञानिक तथा
तकनीकी पत्रिकाऍ प्राप्त करता हैं । यह
पुस्तकालय सीडीरोम पर डाटा बेसेस प्राप्त किया है और पुस्तकालय सुविधाओं के
कंप्यूटरीकरण का कार्य प्रगति पर है । इस
पुस्तकालय में राष्ट्रीय उच्चतर गणित बोर्ड के अनुदान से गणित और सांख्यिकी
में पुस्तकें और पत्रिकाओं के एक अलग संग्रह के रुप में विकास हुआ हैं जिसे
एनबीएचएम संग्रह का पूर्वीय क्षेत्रीय केंद्र के रुप में जाना जाता है । आई एस आई, बंगलौर केंद्र के प्रशिक्षण केंद्र
एवं प्रलेखन अनुसंधान द्वारा संचालित सूचना विज्ञान और प्रलेखन में अग्रणी एसोसिएटशिप
हेतु एक पाठ्यक्रम प्रदान करता है । यह
केंद्र और पुस्तकालय, प्रलेखन, पुस्तकालय तथा आई एस आई के सूचना विज्ञान प्रभाग
का गठन करते हैं ।
कोलकाता मुख्यालय में पुस्तकालय
दिल्ली केंद्र में पुस्तकालय
बंगलौर केंद्र में पुस्तकालय
|