होम > सदस्यता भारतीय सांख्यिकीय
संस्थान की सदस्यता :
भारतीय सांख्यिकीय संस्थान एक पंजीकृत संस्थान है । यह 28 अप्रैल, 1932 को 1860 कं. संख्या पंजीयन
अधिनियम XXI के तहत पंजीकृत हुआ
। पश्चिम बंगाल संस्था पंजीकरण अधिनियम
1861 के XXVI के अधिनियम जिसका 1964 में संशोधन हुआ के द्वारा
यह संस्थान अनुवर्ती अधिनियम के सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत आया ।
संस्थान की सदस्यता के तीन श्रेणी है : साधारण छात्र एवं संस्थानिक
योग्यता कसौटी, शुल्क, सदस्यता सुविधाएं एवं प्रत्येक श्रेणी की सदस्यता के
लिए आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित हैं :
·
साधारण सदस्यता :
योग्यता : संस्थान की सदस्यता
स्नातकोत्तर या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता तक सीमित है, बी.टेक, बी.ई.,
एम.बी.बी.एस. और समकक्ष योग्यता वाले व्यक्ति भी जो कि संस्थान के उद्देश्य
में रुचि रखते हैं । एक बार जो अपेक्षित
शुल्क दे देता है वह छात्र/छात्रा भा.सां.सं. के परिषद द्वारा एक सदस्य के रुप
में चुना जा सकता है, इसके लिए एक सदस्य द्वारा प्रस्तावित एवं दूसरे के द्वारा
समर्थित होना होगा ।
शुल्क : संस्थान के सदस्यों
का वार्षिक सदस्यता शुल्क निम्नलिखित है :
(क)
|
भारतीय (आवासीय)
सदस्यों
|
रु. 500.00
|
(ख)
|
भारतीय (आवासीय)
वरिष्ठ नागरिक सदस्यों (60 वर्ष से अधिक)
|
रु. 250.00
|
(ग)
|
यू.एस.ए., कनाडा,
मेक्सिको, दक्षिण अमेरिका, यूरोप, जापान, अस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, चीन के
सदस्यों
|
यू.एस. $ 90.00
|
(घ)
|
(ग) को छोड़कर
किसी भी देश के सदस्यों
|
रु. 750.00
|
आवेदन प्रक्रिया : विधिवत भरा हुआ आवेदन प्रपत्र स्नातकोत्तर प्रमाण-पत्र/अंकपत्र की
अभिप्रमाणित छाया प्रति के साथ, और आवश्यक धनराशि का एक चेक (सिर्फ कोलकाता अभ्यर्थियों
या आवेदकों के लिए) बैंक ड्राफ्ट के साथ भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के परिषद
अनुभाग, 203, बैरकपुर ट्रैंक रोड कोलकाता 700108, भारत को भेजा जाना चाहिए । डीमाण्ड ड्राफ्ट/चेक के द्वारा भुगतान
(कोलकाता में देय) ‘’भारतीय सांख्यिकीय संस्थान’’ के पक्ष में होना चाहिए
। प्रपत्र दो सदस्यों के द्वारा जो कि
पहले से ही संस्थान के सदस्य हो के द्वारा प्रस्तावक या अनुमोदन कर्त्ता के
रुप में प्रतिहस्ताक्षरीत होना चाहिए ।
·
आजीवन सदस्यता :
कोई भी भारतीय साधारण सदस्य, जो आजीवन सदस्य बनना चाहते हैं, उनको
2500.00 रु. के शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसमें 50.00 रु. के शुल्क की छूट
है, जिसके लिए वार्षिक चन्दा दे दिया गया है, और जो कम से कम पॉंच वर्षों अवधि के
लिए नियमित सदस्यता के बाद अधिकतम 750.00 रु. होगा । कोई भी अप्रवासी जो आजीवन सदस्य बनना चाहता है
उसे यू.एस.$800.00 का शुल्क भुगतान करना होगा जिसमें साधारण वार्षिक शुल्क में
प्रति वर्ष के लिए यू.एस. $20.00 की छूट दी जा सकती है और जिनका साधारण वार्षिक चन्दा दे दिया गया
है और कम से कम पॉंच वर्षों की अवधि के लिए नियमित सदस्यता के बाद अधिकतम छूट
यू.एस. $300.00 होगा ।
शुल्क :
(क)
|
कोई भी भारतीय जो साधारण सदस्य से आजीवन सदस्य बनना चाहता हो
|
2500.00 रु.
|
(ख)
|
कोई भी अप्रवासी जो साधारण सदस्य से आजीवन सदस्य बनना चाहता हो
|
यू.एस. $ 800.00
|
विशेषाधिकार : साधारण सदस्य/आजीवन सदस्य निम्नलिखित विशेषाधिकारों का आनन्द लेते
हैं :
1.
छात्र/छात्रा सांख्य की एक श्रेणी नि:शुल्क प्राप्त करेंगे, आर वे
छात्र/छात्रा इसके लिए लिखित आवेदन करते हैं, 2.
छात्र/छात्रा को संस्थान द्वारा समय-समय पर आयोजित सम्मेलन सेमिनार और
बहस में सामिल होने का पूरा अधिकार है, जिसके लिए, प्रतिभागियों के लिए देय आवश्यक
प्रभार जो कि सूचना पट्ट/वेबसाईट पर अधिसूचित होगा का भुगतान करना होगा । 3.
छात्र/छात्रा संस्थान के पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग
सामान्य प्रतिभूति धन जमा करने के बाद कर सकते हैं ।
·
छात्र सदस्यता :
योग्यता : संस्थान की परीक्षा के लिए योग्य छात्र या आवेदक जो संस्थान के
उद्देश्य में रुचि रखते हैं, वे छात्र सदस्य के रुप में नामित होने के हकदार
हैं, जो छात्र स्नातकोत्तर या समकक्ष शैक्षणिक योग्यताऐं, बी.टेक, बी.ई. एवं
समकक्ष शैक्षणिक योग्यताऐं विश्वविद्यालयों/मान्य विश्वविद्यालयों/शैक्षणिक
संस्थानों में, और यदि वे संस्थान के उद्देश्य में रुचि रखते हैं तो वे भी एक
छात्र सदस्य के रुप में नामित होने के हकदार होंगे, व्यक्ति को भा.सां.सं. के
परिषद द्वारा एक छात्र सदस्य के रुप में विधिवत नामित किया जाना है । एक छात्र सदस्य को वार्षिक चन्दा के रुप में
50.00 रु. का भुगतान करना होता है ।
शुल्क :
विशेषाधिकार : एक विद्यार्थी निम्नलिखित विशेषाधिकार का उपयोग कर सकते हैं :
1.
छात्र/छात्रा सांख्य की कोई श्रेणी आधे मूल्य पर प्राप्त कर सकते है ।
2.
छात्र/छात्रा संस्थान द्वारा समय-समय पर आयोजित सम्मेलन सेमिनार एवं
बहस में शामिल हो सकते हैं ।
3.
छात्र/छात्रा संस्थान के पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग
सामान्य प्रतिभूति धन जमा करने के बाद कर सकते हैं ।
आवेदन प्रक्रिया : विधिवत भरा हुआ आवेदन प्रपत्र आवश्यक धनराशी का चेक (केवल कोलकाता के
आवेदकों के लिए)/बैंक ड्राफ्ट के साथ, भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के परिषद
अनुभाग 203, बैरकपुर ट्रांक रोड, कोलकाता 700108 भारत को भेजा जाना चाहिए । डीमान्ड ड्राफ्ट/चेक के द्वारा भुगतान
(कोलकाता में देय) ‘’भारतीय सांख्यिकीय संस्थान’’ के पक्ष में होना चाहिए
। आवेदक जहॉं के छात्र है, उस अन्य
शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख द्वारा उनका प्रपत्र प्रतिहस्ताक्षरीत होना चाहिए ।
·
संस्थानिक सदस्यता :
योग्यता : एक संस्थानिक सदस्य का अर्थ है, एक संस्थान या एक संगठन जो कि संस्थान
के सदस्य के रुप नामित होने के लिए परिषद द्वारा अनुमोदित हो । एक नामित सांस्थानिक
सदस्य को 2000.00 रु. वार्षिक चन्दा का भुगतान करना होगा । एक सांस्थानिक सदस्य आजीवन सदस्य नहीं हो
सकते हैं । सांस्थानिक सदस्य अपनी सदस्यता
विशेषाधिकारों एवं अधिकारों का प्रयोग, संगठन या संस्थान के उचित प्राधिकारी
द्वारा विधिवत नामित प्रतिनिधि के माध्यम से करेंगे, संगठन या संस्थान के सदस्य
को यह अधिकार होगा कि वे संस्थान के निदेशक को पंजीकृत डाक से सूचना भेजकर
समय-समय पर अपना प्रतिनिधि बदल सकते हैं, संस्थान या संगठन के सदस्य का कोई
प्रतिनिधि, जो कि संस्थान के किसी प्रशासनिक या अन्य निकाय या संगठन के लिए या
संस्थान के किसी कार्यालय के लिए चुना जाए तो ज्योंहि वह संस्थान या संगठन सदस्य
का प्रतिनिधित्व छोड़ता है, स्वत: कार्यालय या ऐसी सदस्यता खाली कर देगा । उसकी/उसका उत्तराधिकारी प्रतिनिधि ऐसी सदस्यता
या कार्यालय के लिए स्वत: निर्वाचित या नियम्त नहीं माना जाएगा ।
शुल्क :
संस्थानिक सदस्य
|
रु. 2000.00
|
आवेदन प्रक्रिया : विधिवत भरा हुआ आवेदन
प्रपत्र आवश्यक धनराशि का चेक(केवल कोलकाता के आवेदकों के लिए)/बैंक ड्राफ्ट के
साथ भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के परिषद अनुभाग 203, बैरकपुर ट्रांक रोड,
कोलकाता 700108 भारत को भेजा जाना चाहिए । डिमान्ड ड्राफ्ट/चेक के द्वारा भुगतान
(कोलकाता में देय) ‘’भारतीय सांख्यिकीय संस्थान’’ के पक्ष में होना चाहिए
। प्रपत्र दो सदस्यों के द्वारा जो कि
पहले से ही संस्थान के सदस्य हों के द्वारा प्रस्तावक या अनुमोदनकर्त्ता के
रुप में प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए । |