होम > उद्देश्य
मुख्य उद्देश्य
भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के मुख्य उद्देश्य, जैसा कि समिति के अनुस्मारक में है, वो है
1. सांख्यिकी के ज्ञान के प्रसार को बढ़ावा देना, सांख्यिकीय सिद्धान्त तथा प्रणालियों को विकसित करना, और साधारणत: अनुसंधान तथा व्यवहारिक अनुप्रयोगों में उनका उपयोग बढ़ाना, विशेष रुप से राष्ट्रीय विकास तथा समाज कल्याण के योजनाओं से सम्बन्धित समस्याओं मे।
2. प्राकृतिक / स्वाभाविक विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान के विविध क्षेत्रों में अनुसन्धान के प्रयत्न करना; सांख्यिकी तथा इन विज्ञानों के पारस्परिक विकास पर एक नजर डालते हुए।
3. प्रबंधन तथा प्रस्तुतीकरण के कार्यक्षमता मे सुधार लाने के लिये तथा योजनाओं के लिये, सूचना के संकलन, अनुसन्धान, परियोजनाएँ तथा क्रियाशील अनुसन्धान का उपलब्ध कराना और प्रयत्न करना।

भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के उद्देश्यों को लागू ( उद्देश्यों पर अमल ) करने के लिये नैतिक संकल्प, भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के परिषद् द्वारा ली जाति हैं।
|